आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई |

आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई

आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 12:34 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 12:34 pm IST

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की राज्य इकाइयां बोर्ड की रविवार को यहां होने वाले विशेष आम बैठक (एसजीएम) से इतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को सम्मानित करेंगी।

बीसीसीआई के पूर्व सचिव शाह पिछले साल अगस्त में निर्विरोध चुने जाने के बाद सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया जिन्होंने तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया।

शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे।

शाह बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई एसजीएम में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers