CG Cricketer Akanksha Rani: छत्तीसगढ़ की बेटी ‘आकांक्षा रानी’ का अंडर 19 टीम में चयन, MS Dhoni की तरह लगाती है गगनचुंबी छक्के, BCCI ने पहचानी वनांचल की प्रतिभा

Akanksha Rani Select for Under 19 Team | छत्तीसगढ़ की बेटी 'आकांक्षा रानी' का अंडर 19 टीम में चयन, धोनी की तरह लगाती है गगनचुंबी छक्के, BCCI ने पहचानी वनांचल की प्रतिभा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 08:54 AM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 09:29 AM IST

जशपुर: Akanksha Rani Select for Under 19 Team क्रिकेट का जुनून भारत में ही नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक राज्य और जिले में देखी जा सकती है। इस जुनून में जशपुर की बेटियॉ भी नजर आ रही हैं। जशपुर की बेटियां ना सिर्फ राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराने लगे हैं। ऐसे ही कहानी जशपुर की क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी की है, जो विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से है। आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अंडर-15 में बीसीसीआई ट्रॉफी खेल चुकी है। इस बार आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अभी अंडर-19 में बीसीसीआई टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए आई है, जिसमें खेलते हुए आकांक्षा रानी ने छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे अधिक रन बनाई है।

Read More: Sehore Latest News : नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग.. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

Akanksha Rani Select for Under 19 Team आकांक्षा रानी जशपुर जिले में संचालित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की पुत्री है। उनकी माता ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई। आकांक्षा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है। फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी।

Read More: Shukra Gochar 2024 in Hindi: शुक्र गोचर से इस दिवाली इन राशि वालों के घर होगी धन वर्षा, बरसेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा, खुलेंगे तकदीर के बंद दरवाजे

उन्होंने आगे बताया कि छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया और बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली और अपनी बेटी एवं उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की। जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा एक-एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी और प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 03 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सम्मिलित होगें।

Read More: यहां के बीजेपी विधायकों ने अपने ही सीएम के खिलाफ खोला मोर्चा! कर दी इस्तीफे की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो