BCCI official opens up on rift between virat kohli and sourav ganguly

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच क्या था विवाद? BCCI के पदाधिकारी ने किया सनसनीखेज खुलासा

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच क्या था विवाद? ! BCCI official opens up on rift between virat kohli and sourav ganguly

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: August 4, 2022 6:03 pm IST

नई दिल्लीः rift between virat kohli and ganguly टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पिछले साल टी 20 विश्व कप की शुरुआत से पहले ही तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी थी। लेकिन दबी जुबान से कुछ लोग ये कह रहे थे कि विराट कोहली और सौरव गांगूली के बीच किसी बात को लेकर पटरी नहीं बैठ रही थी और दोनों के बीच विवाद होने लगा था, जिसके चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। अब इस पूरे मामले में खुलासा हुआ है। हैरानी की बात ये है कि खुलासा करने वाले कोई और नहीं बल्कि बीसीसीआई के ही पदाधिकारी है।

Read More: ‘इस फिल्म के बाद मैंने 200 लोगों के साथ किया Sex’ एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा, सुनकर दंग रह गए फैन्स

rift between virat kohli and ganguly दरअसल इस मामले में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने मीडिया से बत करते हुए कहा कि “जहां तक कप्तानी के मुद्दे की बात है तो यह उनका फैसला था। उन्होंने तय किया था कि मुझे अब नहीं करनी कप्तानी। हो सकता है कि किसी को विश्व कप के बाद ऐसा करना सबसे अच्छा लगे, लेकिन यह उनका नजरिया है। वह कप्तानी छोड़ना चाहते थो और यह विशुद्ध रूप से उनका निर्णय था। हमने इसका सम्मान किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में इतना योगदान दिया है कि क्रिकेट बोर्ड में हर कोई उनका सम्मान करता है। हम विराट को मैदान पर देखना चाहेंगे।” वहीं, क्या वह भारत की विश्व कप टीम में होंगे? के जवाब में कहा कि कोहली का चयन पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर है।

Read More: कई बार कोशिश करने के बाद दूल्हा नहीं कर पाया ये काम, गुस्से से तमतमाई दुल्हन, लोग बोले- नहीं आता तो मत करो

टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के चयन उनको साइडलाइन करने को लेकर धूमल ने कहा, ” देखिए जहां तक विराट का सवाल है, वह कोई साधारण खिलाड़ी नहीं हैं। वह महान खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान शानदार है। मीडिया में इस तरह की बातचीत होती रहती हैं कि बोर्ड कोहली को साइडलाइन करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इससे हम प्रभावित नहीं होते हैं। हम चाहते हैं कि वह जल्द ही फॉर्म में लौट आएं और जहां तक चयन का सवाल है तो हम इसे चयनकर्ताओं पर छोड़ते हैं। वो ही इसपर फैसला लेंगे। “

Read More: मैं Gay हूं….पूर्व क्रिकेटर ने खुद कही ये बात, मीडिया के सामने किया खुलासा, दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से थे एक

बता दें कि बीते लगभग एक साल से विराट कोहली अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनका बल्ला पिछले एक साल से नहीं बोला है। इसी वजह से आगामी दिनों में होने वोल विश्व कप में कोहली के चयन को लेकर चिंता जताई जा रही है। गौर करें तो हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडिज के खिलाफ सीरीज में कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि ऐसा कहा गया था कि चोट की वजह से उन्हें आराम दिया गया है।

Read More: ’हर घर तिरंगा’ अभियान का एंथम हुआ लॉन्च, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर सहित ये कलाकार आए नजर, दिल को छू जाएगा गाना

कोहली के बैटिंग फॉर्म में गिरावट देखने को मिला है। ऐसे में बीसीसीआई पर निशाना साधा जाने लगा और कहा जाने लगा कि उन्हें साइडलाइन करने की कोशिश हो रही है। अब बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पूरा मामला उजागर किया है। कोहली को लगातार ब्रेक दिए जाने पर खूब सवाल हो रहे हैं। इनमें से एक सवाल यह है कि क्या वह भारत की विश्व कप टीम में होंगे। इस पर धूमल ने जवाब देते हुए कहा कि कोहली का चयन पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर है।

Read Morre: ‘राहुल गांधी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’ लिंगायत मठ के महंत ने की भविष्यवाणी, तो मुख्य महंत बोले- यह सब मत कहिए

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक