BCCI New Lead Sponsorship

BCCI की शराब, तंबाकू कंपनियों को ‘NO’.. नहीं ले सकेंगे बोली में हिस्सा, लीड स्पॉन्सर के लिए ITT रिलीज

Edited By :   Modified Date:  June 15, 2023 / 08:13 PM IST, Published Date : June 15, 2023/8:13 pm IST

मुंबई : टीम इंडिया ने बायजुस से करार ख़त्म होने के बाद लीड स्पॉन्सरशिप की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने आईटीटी भी रिलीज कर दिया है। (BCCI New Lead Sponsorship) हालांकि इस बार बीसीसीआई ने स्पॉन्सरशिप के लिए बड़ी शर्ते रख दी है। बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है कि वे लीड स्पांसर के रुप में किसी ऐसी कंपनी को स्वीकार नहीं करेंगे, जो ऐसी चीज को प्रमोट करते हों, जिससे देश के युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अभी तक बायजू, ओप्पो, स्टार और सहारा जैसी कपनियां टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई इस बार भी कुछ अच्छी कंपनियों के साथ डील करना चाहती है।

मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद का निधन, दो बार जीती थी ऑस्कर अवार्ड, सिनेमा जगत में शोक की लहर

रिपोर्ट में दावा किया है कि अल्कोहल, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी, रियल मनी गेमिंग, तंबाकू, एथलीजर एंड स्पोर्ट्स वियर मैन्युफैक्चरर और जो कंपनी सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने का काम करे उसे बिड में जगह नहीं दी जाएगी।

राजधानी के एक दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां…

प्रतिबंधित ब्रांड कैटेगरीज (BCCI New Lead Sponsorship)

  • एथलीजर एंड स्पोर्ट्सवियर मैन्युफैक्चरर
  • अल्कोहल
  • सट्टेबाजी
  • क्रिप्टोकरंसी
  • रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर)
  • तंबाकू
  • जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें