BCCI in action after humiliating defeat against Australia

New Rules for Cricketers: ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन में BCCI, खिलाड़ियों और कोच पर लगेंगी ये पाबंदियां

ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन में BCCI, BCCI in action after humiliating defeat against Australia

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 01:44 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 11:57 am IST

नई दिल्लीः New Rules for Cricketers ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रहा है। अब टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो खिलाड़ी परिवार के साथ सिर्फ 14 दिन ही रह सकेंगे। 45 दिन से कम होने पर परिवार के साथ समय बिताने के सिर्फ 7 दिन का समय मिलेगा। कोविड 19 से पहले ये नियम बीसीसीआई ने लागू किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया। अब लगातार गिरते प्रदर्शन के बाद एक बार फिर बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

Read More : Neha Malik Hot Pic: डिपनेक ब्लाउज पहन ब्लैक साड़ी में नेहा मलिक ने ढाया कहर 

New Rules for Cricketers मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट बोर्ड के ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में क्रिकेटरों के परिवार वालों को लेकर फैसला लेने पर विचार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों को फैमिली के साथ रहने का अधिकतम दो सप्ताह तक रखा जाएगा। एक बार फिर वही रूल्स एप्लाई होंगे जो साल 2019 से पहले थे। इस बात पर विचार किया गया कि विदेश दौरे में पूरे टूर्नामेंट के दौरान परिवार के खिलाड़ियों के साथ रहने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है। ऐसे में केवल 14 दिन ही प्लेयर्स की फैमिली को विदेश दौरे पर साथ रहने दिया जाएगा। 45 दिन से कम होने पर परिवार के साथ समय बिताने के सिर्फ 7 दिन का समय मिलेगा।

Read More : Stampede at Jhansi Railway Station: महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इतंजार कर रहे थे लोग, अचानक बदला प्लेटफॉर्म, यात्रियों में मची भगदड़

बीसीसीआई द्वारा सुझाए गए नियम

  • अगर टूर्नामेंट या सीरीज 45 या उससे ज्यादा दिनों तक चलती है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी। पूरे टूर्नामेंट या सीरीज में पत्नियां भी खिलाड़ियों के साथ नहीं रहेंगी।
  • अगर कोई टूर 45 या इससे कम दिनों का है तो 7 दिन ही खिलाड़ी अपने परिवार को साथ रख सकता है।
  •  सभी खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी।
  •  मुख्य कोच का निजी मैनेजर नहीं करेगा टीम बस में यात्रा। वीआईपी बॉक्स की भी नहीं इजाजत।
  •  अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो बीसीसीआई अतिरिक्त सामान शुल्क नहीं देगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार के लिए कौन से नए नियम लागू किए हैं?

बीसीसीआई ने नए नियमों के तहत 45 दिन से ज्यादा चलने वाली टूर्नामेंट में परिवार को सिर्फ 14 दिन तक खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति दी है।

45 दिन से कम समय की सीरीज में खिलाड़ी कितने दिन अपने परिवार के साथ रह सकते हैं?

45 दिन से कम समय की सीरीज में खिलाड़ी केवल 7 दिन अपने परिवार के साथ रह सकते हैं।

क्या बीसीसीआई खिलाड़ियों के अतिरिक्त सामान पर शुल्क लेगी?

यदि खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा होता है, तो बीसीसीआई अतिरिक्त सामान शुल्क नहीं लेगी।

क्या मुख्य कोच के निजी मैनेजर को टीम बस में यात्रा करने की अनुमति होगी?

नहीं, मुख्य कोच के निजी मैनेजर को टीम बस में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
 
Flowers