बर्लिन, 20 मार्च (एपी) बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन पर 4-0 की जीत से बुंदेसलीगा में शीर्ष पर सात अंक की बढ़त बना ली है जबकि हर्था बर्लिन ने 2022 में पहली जीत दर्ज की।
बायर्न के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने दो गोल किये जिससे उनके 27 मैचों में 31 गोल हो गये हैं। यह पांचवां सत्र है जिसमें पोलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बुंदेसलीगा में 30 या इससे ज्यादा गोल किये हैं। इससे पहले यह उपलब्धि केवल बायर्न म्यूनिख के पूर्व महान खिलाड़ी गर्ड मुलर ने ही हासिल की थी।
टीम के लिये अन्य दो गोल किंग्ले कोमान और टैनगॉय नियाजोऊ ने किये।
वहीं हर्था ने होफेनहेम पर 3-0 से जीत दर्ज की जिससे उसने लगातार नौ मैचों में हार के सिलसिले को तोड़ा।
एपी
नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)