बाऊ का अर्धशतक, पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को दिया 137 रन का लक्ष्य |

बाऊ का अर्धशतक, पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को दिया 137 रन का लक्ष्य

बाऊ का अर्धशतक, पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को दिया 137 रन का लक्ष्य

:   Modified Date:  June 2, 2024 / 09:56 PM IST, Published Date : June 2, 2024/9:56 pm IST

जॉर्जटाउन (गुयाना), दो जून (भाषा) मध्यक्रम के बल्लेबाज सेसे बाऊ (50 रन) के अर्धशतक की बदौलत पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) रविवार को यहां टी20 विश्व कप मुकाबले में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 136 रन बनाने में सफल रही।

दोनों टीमों के बीच का अंतर साफ दिख रहा था, लेकिन बाऊ (43 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने जोशीले प्रदर्शन से अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।

अपना दूसरा टी20 विश्व कप खेल रही पीएनजी की टीम चार विकेट पर 50 रन बनाकर लड़खड़ा रही थी। लेकिन बाऊ ने चार्ल्स अमिनी (12) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को जल्दी सिमटने से बचाया।

बाऊ के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने 17 गेंद में नाबाद 25 रन का योगदान दिया। कप्तान असद वाला ने 21 रन बनाये।

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसफ ने दो दो विकेट चटकाये।

वेस्टइंडीज को पिच से टर्न की उम्मीद थी जिससे उसने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और तीन स्पिनरों को उतारा।

अकील हुसैन के पहले ओवर में ही स्पिन मुफीद हालात साफ दिखे। हालांकि पहला विकेट तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को मिला जिन्होंने टोनी उरा को विकेट के पीछे कैच कराया।

हुसैन ने आर्म बॉल से तीसरे नंबर के खिलाड़ी लेगा सियाका को आउट किया।

अल्जारी जोसफ ने पीएनजी के कप्तान असद वाला (22 गेंद, 21 रन) को पवेलियन भेजा। वाला ने कवर क्षेत्र में दो बेहतरीन शॉट लगाये, लेकिन वह बैकवर्ड प्वाइंट पर रोस्टन चेस को शानदार कैच देकर आउट हो गये।

वाला का स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर लगाया गया छक्का पीएनजी की पारी के शानदार शॉट में शामिल रहा।

फिर बाऊ ने पीएनजी की पारी को मजबूती देने के लिए बीच बीच में बाउंड्री लगाना जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा करते ही अल्जारी जोसफ का दूसरा शिकार बने।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने स्पिनर गुडाकेश मोती पर एक छक्का और दो चौके लगाकर पारी को तेजी प्रदान की।

हालांकि बाऊ के आउट होने के बाद एसोसिएट देश की टीम ने 140 रन के करीब पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)