Batsment Nicholas Arrested with Ganja: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस के पास मिला गांजा / Image Source: Instagram
कनाडा: Batsmen Nicholas Arrested with Ganja भारत में इन दिनों क्रिकेट का त्योहार यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चल रहा है। अब तक हुए मैचों में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला है। हालांकि दिग्गज खिलाड़ियों के फैन्स को इस बार थोड़ी निराशा हुई है क्योंकि रोहित, धोनी, कोहली जैसे खिलाड़ी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लेकिन इस बीच खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिग्गज बल्लेबाज निकोलस को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
Batsmen Nicholas Arrested with Ganja मिली जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज में जन्में निकोलस किर्टन के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। बताया गया कि निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। निकोलस 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस ले जा रहे थे, जिसे गांजा या मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है। लगभग 57 ग्राम तक कैनबिस को रखना अपराध की कैटेगरी में नहीं रखा जाता, लेकिन लोगों को इसे सार्वजनिक रूप से ले जाने की अनुमति नहीं है और कोई ऐसा करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि निकोलस के पास लिमिट से लगभग 160 गुना अधिक मात्रा में ड्रग था, जिसके कारण उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
Read More: Surya Tilak Ram Mandir LIve: भगवान राम का सूर्य तिलक अभिषेक शुरू
निकोलस किर्टन का जन्म बारबाडोस में हुआ था. वह उस टीम के लिए अंडर 17 और अंडर 19 स्तर पर क्रिकेट भी खेल। वह वेस्टंडीज अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे। हालांकि वह वेस्टइंडीज के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए। निकोलस की मां कनाडा से थी, जिस वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध थे। विस्फोटक बल्लेबाज ने कनाडा के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेला और फरवरी 2018 में ओमान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।
पिछले साल जुलाई में निकोलस को सभी फॉर्मेट में कनाडा का कप्तान नियुक्त किया गया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक कनाडा के लिए 21 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 514 और 627 रन बनाए। कनाडा को 18 अप्रैल से बहामास, बरमूडा, यूएसए और केमैन आइलैंड्स के साथ नॉर्थ अमेरिका कप में खेलना है। हालांकि निकोलस की गिरफ्तारी से उनके खेलने की संभावना कम नजर आने लगी है।