बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी रही : रहाणे

बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी रही : रहाणे

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 10:42 PM IST

मुंबई , 31 मार्च (भाषा) मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से नाकाम रहे ।

केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी । मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।

रहाणे ने मैच के बाद कहा,‘‘ सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे । यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और इस पर 180 . 190 रन बनने चाहिये थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है । हमें तेजी से सीखना होगा । गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन हम रन ही नहीं बना सके थे । हमारे विकेट गिरते रहे । पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है ।’’

भाषा मोना

मोना