बड़ौदा ने मुंबई पर पहली पारी में बढत बनाई |

बड़ौदा ने मुंबई पर पहली पारी में बढत बनाई

बड़ौदा ने मुंबई पर पहली पारी में बढत बनाई

:   Modified Date:  October 12, 2024 / 08:32 PM IST, Published Date : October 12, 2024/8:32 pm IST

वडोदरा, 12 अक्टूबर (भाषा) बड़ौदा ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से रणजी ट्रॉफी इस सत्र के पहले मैच के दूसरे दिन गत चैम्पियन मुंबई पर पहली पारी में 76 रन की बढत बना ली ।

अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 241 रन से आगे खेलते हुए बड़ौदा ने 290 रन बनाये जबकि एक समय पर उसके पांच विकेट 90 रन पर गिर गए थे ।

मुंबई के लिये आफ स्पिनर तनुष कोटियान ने चार विकेट लिये ।

मुंबई ने पृथ्वी साव का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन आयुष म्हात्रे (71 गेंद में 52) और हार्दिक तामोर (60 गेंद में 40 रन ) ने दूसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़े ।

इस समय तक मुंबई की स्थिति अच्छी लग रही थी लेकिन उसने तामोर, कप्तान अजिंक्य रहाणे (29) और श्रेयस अय्यर (0) के विकेट जल्दी गंवा दिये । मुंबई की टीम 62.2 ओवर में 214 रन पर आउट हो गई ।

बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट ने चार , तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने तीन और स्पिनर महेश पिठिया ने दो विकेट लिये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले शार्दुल ठाकुर 39 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए जिसके साथ मुंबई की पारी का अंत हो गया ।

बड़ौदा ने दूसरी पारी में दो ओवर में नौ रन बना लिये थे ।

ग्रुप ए के अन्य मैचों में श्रीनगर में जम्मू कश्मीर ने पहली पारी नौ विकेट पर 519 रन पर घोषित की । शुभम कथूरिया ने 255 , शिवांश शर्मा ने 106 रन बनाये । महाराष्ट्र ने जवाब में सात ओवर में एक विकेट पर 28 रन बनाये थे ।

दिल्ली में मेघालय के खिलाफ सेना की टीम 402 रन पर आउट हो गई । जवाब में मेघालय ने पांच विकेट खोकर 119 रन बना लिये हैं ।

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)