मैड्रिड, 11 अप्रैल (एपी) बार्सिलोना ने तीन पेनल्टी गंवाने के बावजूद लेवांटे पर 3-2 से जीत दर्ज की जिससे वह स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
बार्सिलोना ने दूसरे हॉफ में तीन पेनल्टी गंवायी थी लेकिन स्थानापन्न लुक डे जोंग का इंजुरी टाइम में किया गया गोल उसे तीन अंक दिला गया।
इस जीत से बार्सिलोना ने सभी टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान 15 मैच तक पहुंचा दिया है। इससे वह ला लिगा तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बार्सिलोना शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से 12 अंक पीछे है। रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को गेटाफे को 2-0 से हराया था।
एक अन्य मैच में रीयाल सोसिडाड ने एल्ची को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में अपनी जगह सुरक्षित करने की कवायद जारी रखी।
अन्य मैचों में एस्पेनयोल ने सेल्टा विगो को और ओसासुना ने अलावेस को समान 1-0 के अंतर से हराया।
एपी पंत
पंत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई सिटी एफसी और पंजाब एफसी का मुकाबला 1-1 से…
13 hours agoशोरे और राठौड़ के शतक से महाराष्ट्र को हराकर विदर्भ…
13 hours agoखबर खेल भारत नीति चार
13 hours agoखबर खेल भारत नीति तीन
13 hours ago