लेगानेस से हारा शीर्ष पर चल रहा बार्सीलोना |

लेगानेस से हारा शीर्ष पर चल रहा बार्सीलोना

लेगानेस से हारा शीर्ष पर चल रहा बार्सीलोना

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 10:13 AM IST
,
Published Date: December 16, 2024 10:13 am IST

बार्सीलोना, 16 दिसंबर (एपी) बार्सीलोना को लेगानेस की कमजोर टीम के खिलाफ रविवार को यहां घरेलू मैदान पर 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शीर्ष पर कायम है।

लेगानेस की मौजूदा सत्र में विरोधी टीम के मैदान पर यह पहली जीत है।

एटलेटिको मैड्रिड ने गेटाफे को 1-0 से हराया और रीयाल मैड्रिड को पछाड़कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। एटलेटिको मैड्रिड के भी बार्सीलोना के समान 38 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण बार्सीलोना की टीम शीर्ष पर है।

एल्वेस और एथलेटिक बिलबाओ का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा जबकि विलारीयाल को 2-1 से हराकर रीयाल बेटिस ने अपने अजेय अभियान को चार मैच तक पहुंचाया।

रीयाल सोसीदाद को लास प्लामास ने गोल रहित बराबरी पर रोका।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers