सेविला को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना |

सेविला को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना

सेविला को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 4, 2022 9:58 am IST

मैड्रिड, चार अप्रैल (एपी) बार्सिलोना ने सेविला को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में दूसरा स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखी।

बार्सिलोना की टीम झावी हर्नानडेज के कोच बनने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वह इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंची है।

पैड्री गोंजालेज ने 72वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ।

इस जीत के बावजूद बार्सिलोना शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से 12 अंक पीछे है। रीयाल मैड्रिड ने करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से शनिवार को सेल्टा विगो को 2-1 से हराया था।

अन्य मैचों में रीयाल बेटिस ने ओसासुना को 4-1 से और एथलेटिक बिलबाओ ने एल्ची को 2-1 से हराया।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers