Bangladesh's new batting coach Siddons covid positive

नए बल्लेबाज कोच सिडन्स कोरोना पॉजिटिव, होटल में हुए क्वारंटाइन, बीसीबी ने दी जानकारी

Bangladesh's new batting coach Siddons covid positive : नव नियुक्त बल्लेबाजी कोच जेमी सिडन्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: February 13, 2022 11:41 am IST

ढाका। बांग्लादेश के नव नियुक्त बल्लेबाजी कोच जेमी सिडन्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध हटाने का ऐलान… यहां के सीएम ने लिया अहम फैसला

दक्षिण अफ्रीका के एश्वेल प्रिंस के इस हफ्ते की शुरुआत में इस्तीफा देने के बाद आस्ट्रेलिया के 57 साल के सिडन्स को उनके स्थान पर बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें:  तलाक का अजीबोगरीब मामला.. महिला ने जो कारण बताया जानकर हैरान रह जाएंगे

बीसीबी की क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने ढाका के समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ को पुष्टि की कि सिडन्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। सिडन्स अभी ढाका के होटल में पृथकवास पर हैं।

यह भी पढ़ें:  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी भाजपा नेता की हत्या.. करोड़ों का मुआवजा और जमीन हड़पने खौफनाक साजिश

वर्ष 2007 से 2011 तक बांग्लादेश के मुख्य कोच रहे सिडन्स ने देश में आने के बाद अपना अधिकांश समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच देखते हुए बिताया है।

 
Flowers