बांग्लादेश के मुख्य कोच हथुरुसिंघा निलंबित, सिमंस संभालेंगे कमान |

बांग्लादेश के मुख्य कोच हथुरुसिंघा निलंबित, सिमंस संभालेंगे कमान

बांग्लादेश के मुख्य कोच हथुरुसिंघा निलंबित, सिमंस संभालेंगे कमान

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 05:10 PM IST, Published Date : October 15, 2024/5:10 pm IST

ढाका, 15 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी के साथ अनुचित आचरण करने के कारण पुरुष टीम के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है।

श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर हाथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 श्रृंखला के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बीसीबी ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस को नियुक्त करने का फैसला किया है जो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक यह पद संभालेंगे।

वेबसाइट के अनुसार,‘‘बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के आरोप के बाद निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के 48 घंटे बाद उनका अनुबंध समाप्त हो जाएगा। फिल सिमंस अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक कार्यभार संभालेंगे।’’

बीसीबी ने एक खिलाड़ी के इस आरोप की जांच की कि पिछले साल विश्व कप के दौरान कोच ने उसे थप्पड़ मारा था। हाथुरुसिंघा का अनुबंध 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक था।

भाषा पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)