Bangladesh Cricket Board Director Jalal Yunus resigns : ढाका। बांग्लादेश इन दिनों कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा हैं। सियासत से लेकर क्रिकेट और देश की प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा चुकी हैं। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड के भीतर भी बवाल मचा हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक़ अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भीतर कई तरह का बवाल देखने को मिल रहा हैं। बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जलाल यूनुस ने इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में विमेंस वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से होना है। लेकिन ICC ने देश में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद दूसरे देश को मेजबानी देने का मन बना लिया है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन भी रहे जलाल ने पद छोड़ दिया।
जलाल ने कहा, क्रिकेट की भलाई को ध्यान में रखते हुए मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। सरकार बदलने के बाद इस्तीफा देने वाले जलाल क्रिकेट बोर्ड के पहले ही सदस्य हैं।बांग्लादेश में स्टूडेंट प्रोटेस्ट के कारण 5 अगस्त को आवामी लीग सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद विपक्षी दल और स्टुडेंट यूनियन ने मिलकर बांग्लादेश में नई सरकार बनाई।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चेयरमैन जलाल के बाद बोर्ड प्रेसिडेंट नजमुल हसन भी इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि सरकार का साथ देने के लिए वह अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं।
टीम के लिए योगदान करने के लिए दृढ़ हैं वाशिंगटन…
4 hours ago