बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर श्रृंखला जीती |

बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर श्रृंखला जीती

बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर श्रृंखला जीती

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 8:24 pm IST

किंग्सटाउन, 18 दिसंबर (एपी) तास्किन अहमद की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

बांग्लादेश ने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शमीम हुसैन की 17 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 129 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने भी 26 रन का योगदान दिया।

स्पिनर गुडाकेश मोती ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।

बांग्लादेश की पारी के दौरान दो बार बारिश ने खलल डाला लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तास्किन (16 रन पर तीन विकेट), रिषाद हुसैन (12 रन पर दो विकेट), मेहदी हसन (20 रन पर दो विकेट) और तंजीम हसन शाकिब (22 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।

रोस्टन चेस 32 रन बनाकर मेजबान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अकील हुसैन ने 31 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश ने रविवार को पहला टी20 सात रन से जीता था।

एपी सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)