नई दिल्ली: विश्व कप के पांचवे मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने विश्व कप में अपने विजयी अभियान की शानदार शुरुआत की है। जबकि इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले गुरूवार को इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन के बड़े अंतर से हराया था।
BANGLADESH WIN BY 21 RUNS!
What a day for the Tigers – they hit their highest-ever ODI total before some impressive bowling saw them home #SAvBAN SCORECARD https://t.co/6wY1jYPAUQ pic.twitter.com/Fd8DlQwLD9
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी तमीम इकबाल और सौम्या सरकार की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 8.2 ओवर में तमीम इकबाल (16) एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर विकेट कीपर डिकॉक को कैच थमा बैठे। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। मैच कुछ देर चला ही था कि 12वें ओवर में सौम्या सरकार भी 42 बनाकर डिकॉक के हाथों कैच आउट हो गए। यहां से शाकिब और मुश्फिकुर ने पारी को संभाला और स्कोर 200 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम एक विशाल लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही थी कि 35.1 ओवर में शाकिब ताहिर फिरकी के शिकार हो गए और 84 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाकर आउट हो गए। 39.4 में बांग्लादेश को मोहम्मद मिथुन के रूप में चौथा झटका लगा। फिरकी गेंदबाज ताहिर ने उन्हें बोल्ड किया। इसके कुछ ही देर बाद प्रोटियाज टीम को बड़ी सफलता मिली। 42.1 ओवर में एंडिले फेहलुकवायो ने मुश्फिकुर रहीम को डूसन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। मुश्फिकुर ने 80 गेंदों में 8 चौके की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद 48.6 ओवर में मोसद्देक हुसैन को मॉरिस ने फेहलुकवायो के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
A famous victory for Bangladesh!
But we shouldn’t be surprised, according to @irbishi. pic.twitter.com/xszk73bLaL
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। दोनों ओपनर्स ने आते ही अपने शॉट खेलने शुश्र कर दिए थे, लेकिन 9.4 ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (23) रनआउट हो गए। इसके बाद 19.4 ओवर में एडेन मार्करम भी टीम को ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और वे 56 गेंदों में 4 चौके की मदद से 45 रन ही बना पाए। मार्करम का विकेट लेते ही शाकिब ने वन-डे क्रिकेट में अपना 250 विकेट पूरे किए। दक्षिण अफ्रीका की टीम थोड़ी संभल पाती कि इससे पहले मेहदी हसन मिर्जा ने 26.4 ओवर में आफ्रीका को एक और बड़ा झटका दिया। मेहदी हसन मिर्जा ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को क्लीन बोल्ड किया। वह 53 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 35.1 ओर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद में मेहदी हसन को कैच थमा बैठे वहीं, 39.1 ओवर में मोहम्मद सैफुद्दीन ने रासी वैन डेर डूसन को बोल्ड किया। इसके बाद टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। एंडिले फेहलुकवायो (8) के रूप में छठा, जबकि क्रिस मॉरिस (10) के रूप में सातवां झटका लगा। इसके बाद जेपी डुमिनी को मुस्ताफिजुर ने अपना शिकार बनाया। वह 37 गेदों में 4 चौके की मदद से 45 रन बनाए।
मलेशिया ओपन: लक्ष्य हारे, छत से पानी टपकने के कारण…
13 hours ago