बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया |

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

:   Modified Date:  October 3, 2024 / 07:20 PM IST, Published Date : October 3, 2024/7:20 pm IST

शारजाह, तीन अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज गुरुवार को यहां स्कॉटलैंड पर 16 रन की जीत के साथ किया।

टी20 विश्व कप के इस शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 119 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को सात विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तरी ने 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी ने 29 रन बनाए।

कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 गेंद में 18 रन का योगदान दिया जबकि फाहिमा खातून पांच गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले दो ओवरों में 13 रन पर तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्हें कैथरीन ब्राइस (23 रन पर एक विकेट), ओलिविया बेल (23 रन पर एक विकेट) और कैथरीन फ्रेजर (23 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की सलामी बल्लेबाज साराह ब्राइस ने एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।

साराह के अलावा कप्तान कैथरिन ब्राइस (11) और प्रियानाज चटर्जी (11) की दहाई के आंकड़े में रन बना पायी।

बायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रितू मोनी बांग्लादेश की सबसे सफल गेंदबाज रही। मोनी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये। मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और राबेया खान को एक-एक सफलता मिली।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)