नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) नये कप्तान आयुष बडोनी की नाबाद शतकीय पारी से झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां दिल्ली का पहली पारी में संघर्ष जारी है।
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कई यादगार प्रदर्शन करने वाले बडोनी की 144 गेंद में 116 रन की नाबाद पारी से दिल्ली ने झारखंड के 382 रन के जवाब में पांच विकेट पर 238 रन बना लिये हैं।
अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के जड़ने वाले बडोनी ने मयंक गुसाई (24) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन और छठे विकेट के लिए सुमित माथुर (नाबाद 19) के साथ 80 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को पहली पारी में बढ़त के साथ तीन अंक दिलाने की दौड़ में बनाये रखा है।
दिल्ली के और दो मैच बचे है और नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए टीम को इस मुकाबले से तीन अंक की जरूरत होगी।
दिल्ली ने अनुज रावत (52) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 98 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे। पिछले मैच में चंडीगढ़ से शिकस्त के बाद कप्तानी के बोझ से मुक्त किये गये हिम्मत सिंह की खराब फॉर्म जारी रही और वह खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।
बडोनी ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाये। टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाने के लिए उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ग्रुप के अन्य मैचों में सौराष्ट्र के खिलाफ चंडीगढ़ पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम को पारी से हार से बचने के लिए और 98 रन की जरूरत है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट बचे हैं।
सौराष्ट्र के नौ विकेट पर 531 रन (पारी घोषित) के जवाब में पहली पारी में 249 रन बनाने वाली चंडीगढ़ की टीम ने फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में 184 रन पर सात विकेट गंवा दिये। टीम के लिए अंकित कौशिक ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाये।
रायपुर में आयुष पांडे के 211 रन की मदद से छत्तीसगढ़ ने अपनी पारी नौ विकेट पर 500 रन पर घोषित कर असम के खिलाफ 211 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। असम ने दूसरी पारी में 58 रन पर एक विकेट गंवा दिया।
रेलवे को अहमदाबाद में तमिलनाडु को दूसरी पारी में बल्लेबाजी कराने के लिए और 40 रन बनाने होंगे जबकि टीम के पांच विकेट शेष है।
तमिलनाडु ने पहली पारी में 438 रन बनाकर 209 रन की बढ़त हासिल करने के बाद रेलवे के 169 रन तक पांच विकेट चटका लिये। रेलवे के लिए बी विवेक सिंह ने 63 बनाये जबकि मोहम्मद सैफ 52 बनाकर खेल रहे है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजस्थान को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टर फाइनल में
11 hours agoसंन्यास के बाद दबाव से मुक्त हुए अश्विन अगले कुछ…
11 hours agoगुजरात जायंट्स को हराकर दबंग दिल्ली सेमीफाइनल में
11 hours ago