PV Sindhu wedding | पीवी सिंधु और वेणकट दत्ता साई की शादी

PV Sindhu wedding: शादी रचाने जा रही हैं पीवी सिंधु.. इसी महीने की 22 तारीख को फेरे लेंगी ये बैडमिंटन स्टार, जानें कौन हैं हमसफ़र

Badminton player PV Sindhu is going to get married साई ने अपने करियर में कई प्रमुख कंपनियों में काम किया है। वह Solar Apple Asset Management और JSW में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 06:32 PM IST
Published Date: December 3, 2024 6:24 pm IST

Badminton player PV Sindhu is going to get married: मुंबई: भारत के लिए की दो बार ओलंपिक पदक विजेता रही, मशहूर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। इसी महीने की 22 तारीख को वह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी। उनके जीवनसाथी होंगे वेणकट दत्ता साई, जो एक अनुभवी IT विशेषज्ञ और Posidex Technologies के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

Read More: अगले साल महिलाओं के पहले दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

पीवी सिंधु के पिता ने दी जानकारी

Badminton player PV Sindhu is going to get married: पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस शादी का रिश्ता सिर्फ एक महीने पहले ही तय हुआ था, लेकिन दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने कहा, “दिसंबर महीने का चुनाव शादी के लिए इसलिए किया गया क्योंकि सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल जनवरी से काफी व्यस्त हो जाएगा।” इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी, जबकि रिसेप्शन हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। शादी के बाद सिंधु जल्दी ही अपने प्रशिक्षण में वापस लौट जाएंगी, क्योंकि अगले साल का बैडमिंटन सीजन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

वेणकट दत्ता साई कौन हैं?

Badminton player PV Sindhu is going to get married: वेणकट दत्ता साई Posidex Technologies के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके पिता, जीटी. वेंकटेश्वर राव, भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पीवी सिंधु ने इसी कंपनी का नया लोगो भी लॉन्च किया था।

Read Also: गिलक्रिस्ट की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिककर खेलने की सलाह

Badminton player PV Sindhu is going to get married: वेणकट दत्ता साई ने अपने करियर में कई प्रमुख कंपनियों में काम किया है। वह Solar Apple Asset Management और JSW में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दिसंबर 2019 से वह Posidex Technologies में काम कर रहे हैं और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं, जिनमें प्रमुख बैंकों जैसे HDFC और ICICI के लिए तेज़ लोन प्रोसेसिंग और क्रेडिट स्कोर मैचिंग जैसे समाधान विकसित करना शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers