बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप : फिलीपींस को 3-2 से हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में |

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप : फिलीपींस को 3-2 से हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप : फिलीपींस को 3-2 से हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 07:26 PM IST, Published Date : June 29, 2024/7:26 pm IST

योग्याकर्ता (इंडोनेशिया), 29 जून (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां ग्रुप सी के अपने दूसरे मुकाबले में फिलीपींस को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

भारत का सामना अब रविवार को मेजबान इंडोनेशिया से होगा जिससे ग्रुप विजेता तय होगा।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में वियतनाम को 5-0 से हराया था। उसने अपने लाइन अप में दो बदलाव किये और लड़कों के एकल में प्रणय शेटिगर की जगह रौनक चौहान को शामिल किया जबकि बालिका युगल में श्रावणी वालेकर के साथ के वेन्नाला की जोड़ी बनायी।

सीनियर राष्ट्रीय महिला एकल फाइनल में पहुंचने वाली तन्वी शर्मा ने फुंटेस्पिना क्रिस्टेल रेई पर 21-9, 21-17 की जीत से शुरूआत की। लेकिन रौनक इस लय को जारी नहीं रख सके और जमाल रहमत पंडी ने उन्हें 15-21, 21-18, 21-12 से पराजित किया।

वेन्नाला और श्रावणी की जोड़ी ने फिर हर्नांडिज आंद्रिया और पेसियस लिबाटन की जोड़ी को 39 मिनट में 23-21, 21–11 से मात देकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

अर्श मोहम्मद और शंकर सरवत ने फिर लड़कों के युगल में क्रिस्टियन डोरेगा और जॉन लांजा पर 21-16, 21-14 की जीत हासिल की लेकिन भार्गव राम एरिगेला और वेन्नाला की जोड़ी को अंतिम मैच में 8-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इंडोनेशिया ने भी अपने दो ग्रुप मैच में फिलीपींस को 5-0 और वियतनाम को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)