नई दिल्ली : India vs Bangladesh Series : न्यूजीलैंड सीरीज खत्म करके अब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर पहुंची है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद दो टेस्ट मैच होने हैं। सीरीज से पहले ही बांग्लादेश टीम और उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मेजबान टीम के कप्तान तमीम इकबाल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
India vs Bangladesh Series : जबकि स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं। इस कारण से वह टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हुए हैं। इस बात की जानकारी खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल अबेदीन ने दी है।
यह भी पढ़ें : लुधियाना अदालत बम विस्फोट मामला: NIA को मिली बड़ी सफलता, मुख्य साजिशकर्ता आतंकी गिरफ्तार
India vs Bangladesh Series : बांग्लादेश टीम ने वनडे सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी तमीम इकबाल को सौंपी गई थी। तमीम को 30 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी। तमीम के बाहर होने के बाद अब कौन बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेगा, ये नहीं बताया गया है। मिनहाजुल ने गुरुवार को क्रिकबज से कहा, ‘तस्कीन पहले मैच से बाहर हो गया है, क्योंकि उनकी पीठ का दर्द उभर आया है। हम उनकी चोट पर नजर रख रहे हैं। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि वह आगे के मैच खेल सकेंगे या नहीं।’
India vs Bangladesh Series : बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा कि, ‘तमीम को दाहिनी कमर के पास ग्रेड-1 स्ट्रेन (खिंचाव) है। इसका खुलासा MRI में हुआ है। दो हफ्ते तक उसका इलाज किया जाएगा। इसके बाद ही उसका रिहैब शुरू होगा। दुर्भाग्य से इस दौरान वह वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। टेस्ट सीरीज में भी उनके नहीं खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।’
यह भी पढ़ें : 20 दिसंबर से शुरू होगी रविवि की सेमेस्टर परीक्षा, ये छात्र नहीं हो सकेंगे परीक्षा शामिल
India vs Bangladesh Series : भारत के बांग्लादेश दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा। पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। शुरुआत के दो मैच ढाका में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी भिड़ंत चिटगांव में होनी है। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा।
India vs Bangladesh Series : बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल (कप्तान, जो बाहर हो गए हैं), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।
India vs Bangladesh Series : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चिटगांव)
• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)
सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं
9 hours ago