T20 World Cup: खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर! कप्तानी छोड़ेंगे बाबर आजम? खुद किया ये बड़ा खुलासा... | Babar Azam leave the captaincy of Pakistan?

T20 World Cup: खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर! कप्तानी छोड़ेंगे बाबर आजम? खुद किया ये बड़ा खुलासा…

Babar Azam leave the captaincy of Pakistan? खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर! कप्तानी छोड़ेंगे बाबर आजम? खुद किया ये बड़ा खुलासा...

Edited By :   Modified Date:  June 17, 2024 / 02:40 PM IST, Published Date : June 17, 2024/2:40 pm IST

Babar Azam leave the captaincy of Pakistan? फोर्ट लाउडरहिल। टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण से बाहर होने के बाद आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे नहीं सोचा है और इस बारे में कोई फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बातचीत के बाद किया जायेगा। पिछले टी20 विश्व कप (2022) के उपविजेता पाकिस्तान को ग्रुप ए में अपने शुरुआती दो मैचों में अमेरिका और भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाने में विफल रही।

Read more: Guna Road Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल… 

एकदिवसीय विश्व कप (2023) के बाद टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण में बाहर होने के कारण भारी आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान से जब आयरलैंड के खिलाफ खेले गये मैच के बाद पूछा गया कि क्या उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना है, तो उन्होंने पलटवार किया।आयरलैंड को तीन विकेट से हराने के बाद बाबर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब मैं वापस जाऊंगा (पाकिस्तान) तो हम उन सभी चीजों पर चर्चा करेंगे जो यहां हुई हैं। अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी, यह फैसला, मैं आपको खुलकर बताऊंगा। मैं पर्दे के पीछे कुछ भी घोषणा नहीं करूंगा। जो कुछ भी होगा वह सब के सामने होगा।’’

बाबर ने कहा कि पीसीबी ने उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी थी और इसके जारी रखने पर कोई भी फैसला उन्हीं का होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। निर्णय पीसीबी का है।’’  उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी नेतृत्व की भूमिका की मांग नहीं की है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ कप्तानी के बारे में बात करें तो जब मैंने इसे (वनडे विश्व कप के बाद) छोड़ा था, तो मैंने सोचा था कि अब मुझे यह नहीं करना चाहिए, इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया और मैंने खुद इसकी घोषणा की। फिर जब उन्होंने इसे मुझे वापस दिया, तो यह यह पीसीबी का निर्णय था।’’

इस दौरान बार-बार कप्तानी को लेकर सवाल पूछे जाने से बाबर झल्ला गए और उन्होंने निराशाजनक अंदाज में कहा कि टीम की हार के लिए सिर्फ उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हर कोई निराश है।  हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले। मैंने आपको पहले भी कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे हैं।’’ बाबर ने कहा, ‘‘ हम एक टीम के तौर पर हारे हैं। मैं कप्तान हूं इसलिए आप बार-बार मेरे ऊपर उंगली उठा रहे हैं, मै सभी खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता।

Read more: Kanchanjunga Express Accident Update: दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 60 घायल.. 

Babar Azam leave the captaincy of Pakistan? टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और हर किसी की अपनी भूमिका होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम चीजों को लागू करने, उसका पालन करने और सही तरीके से खत्म करने में सक्षम नहीं रहे हैं। हमें शांत होकर यह स्वीकार करना होगा कि हम एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेल सके।’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp