नई दिल्ली : Babar Azam Record In T20I: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हे हर प्लेयर अपने नाम करना चाहता है। कई प्लेयरों के नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। बात की जाए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 में 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी की बदौलत बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। बाबर पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में यह आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। अब वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ थोड़े 15 रन ही दूर हैं।
Babar Azam Record In T20I: बता दें कि, मौजूदा वक़्त में विराट कोहली फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अभी तक सिर्फ कोहली ऐसे बैटर थे, जिन्होंने 4 हज़ार रनों का आंकड़ा पार किया था। अब बाबर अज़ाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गए। बाबर ने 4023 रन बना लिए हैं, जबकि कोहली के 4037 रन हैं. ऐसे में बाबर आज़म पूर्व भारतीय कप्तान से सिर्फ 14 रन पीछे रह गए हैं।
बाबर आज़म ने इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था। रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 3974 रन बनाए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीनों ही खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिल सकती है।
Babar Azam Record In T20I: विराट कोहली: विराट कोहली ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 109 पारियों में बैटिंग करते हुए 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। कोहली ने 361 चौके और 117 छक्के लगाए हैं।
बाबर आज़म: बाबर ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 112 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 41.05 की औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से 4023 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। बाबर ने 432 चौके और 69 छक्के लगाए हैं।
मलेशिया ओपन: लक्ष्य हारे, छत से पानी टपकने के कारण…
15 hours ago