नयी दिल्ली, 22 जून ( भाषा ) भारत की अयिका मुखर्जी ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि दिया चितले और श्रीजा अकुला को पराजय का सामना करना पड़ा ।
अयिका ने चीन की शियाओतोंग वांग को 3 . 0 (11 . 8, 11.3, 11.2 ) से हराया । अब उसका सामना जर्मनी की सबाइन विंटर और जापान की मियु नगासाकी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
भारत के साथियान ज्ञानशेखर और मनिका बत्रा मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए । उन्होंने अल्जीरिया के अब्दुलबासेत चेइची और मलिसा नासरी को 3 . 0 (11.3, 11.3,11.6) से मात दी ।
भारतीय जोड़ी अगले दौर में सेड्रिक मेइसनेर और युआन वान की जर्मन जोड़ी से खेलेगी ।
दिया को जापान की मियु किहारा ने हराया जबकि श्रीजा को चीनी ताइपै की यि हुआ हुआंग ने मात दी ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)