विशाखापत्तनम, 23 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल चाहते हैं कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने के अपने प्रयास में चीजों को सरल रखे।
अक्षर ने ऋषभ पंत के बाद कप्तान के रूप में पदभार संभाला। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को अपनी टीम में शामिल कर अपना कप्तान बनाया है।
अक्षर ने सोमवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘जब मुझे कप्तान घोषित किया गया तो मैं इस काम को लेकर आश्वस्त था। मैं 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहा हूं, मैं इस फ्रेंचाइजी में एक क्रिकेटर के रूप में विकसित हो रहा हूं। मुझे यह जिम्मेदारी मिलने पर गर्व है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 17 साल से हम खिताब के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन हमें नतीजों की परवाह नहीं है, लेकिन जो हमारे हाथ में है, हम उसका पालन करेंगे। ’’
अक्षर ने कहा, ‘‘आजकल क्रिकेट बदल गया है, आईपीएल बल्लेबाजों का खेल है जिसमें चौके और छक्के ज्यादा होते हैं, लेकिन हमें एक टीम के रूप में विकसित होना है। एक कप्तान के रूप में मेरा अपने साथियों को संदेश है कि इसे सरल रखें और यही मेरी रणनीति है। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)