नई दिल्ली । फ्रांस के चेटियारो चल रहे विश्व निशानेबाजी पैरा खेल विश्व कप में अवनि लेखरा ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। पिछले साल हुए पैरालिंपिक्स खेलों में लेखरा शानदार फॉर्म में थी।
यह भी पढ़े : संदिग्ध हालत में मिली फैशन डिजाइनर की लाश, कई बड़े सेलिब्रिट के साथ कर चुकी थी काम
मैच जीतते ही अवनि ने ट्वीट करते हुए लिखा यह मेरे लिए काफी भावुक मौका है। मैं वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही जो कि मैंने 50 मीटर थ्री पॉजिशन जीत। अवनि पैरालंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
5 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
5 hours ago