दोहा, 21 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के विंगर मार्टिन बॉयल घुटने की चोट के कारण फीफा विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि 26 सदस्यीय टीम में मार्को टिलियो उनकी जगह लेंगे।
स्कॉटिश लीग टीम हाइबरनियन के लिए खेलने वाले बॉयल को लगभग तीन हफ्ते पहले चोट लगी थी और वह कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाए।
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर बयान में कहा कि वह अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की हौसलाअफजाई करेंगे।
बॉयल ने लिखा, ‘‘नहीं पता कि मैं शब्दों में यह कैसे बयां करूं कि विश्व कप टीम से बाहर होकर मैं कितना निराश हूं। फिट होने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन दुर्भाग्य से इस बार ऐसा नहीं कर पाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीम में चुने जाने और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में भूमिका निभाने की खुशी है। आभारी हूं कि मुझे शिविर में रखा गया। मैदान के अंदर और बाहर साथियों का पूरा समर्थन करूंगा और पूरे विश्व कप का अनुभव लूंगा।’’
इक्कीस साल के टिलियो ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न सिटी की ओर से खेलते हैं। वह दोहा में टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जमशेदपुर एफसी ने पंजाब एफसी को 2-1 से हराया
5 hours agoडेम्पो ने श्रीनिधि को 1-0 से हराया
5 hours ago