आस्ट्रेलिया ओपन : सिनेर, कोको गाफ जीते , सिटसिपास उलटफेर का शिकार |

आस्ट्रेलिया ओपन : सिनेर, कोको गाफ जीते , सिटसिपास उलटफेर का शिकार

आस्ट्रेलिया ओपन : सिनेर, कोको गाफ जीते , सिटसिपास उलटफेर का शिकार

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 01:10 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 1:10 pm IST

मेलबर्न, जनवरी (एपी) दूसरे टाइब्रेकर में खराब ड्रॉप शॉट पर एक सेट अंक गंवाने के बाद यानिक सिनेर ने दमदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में निकोलस जैरी को 7 . 6, 7 . 6, 6 . 1 से हराया ।

टूर्नामेंट से पहले 2024 के डोपिंग मामलों में सुर्खियों में रहे सिनेर और महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने जीत के साथ आगाज किया ।

शीर्ष रैंकिंग वाले सिनेर ने 35वीं रैंकिंग वाले चिली के जैरी के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ पहला सेट काफी करीबी था और कोई भी जीत सकता था । तीसरे सेट में मैने दबाव बनाया और खुश हूं कि कठिन हालात से निकलकर जीत दर्ज की ।’’

सिनेर ने यहां पिछले साल फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर पहला ग्रैंडस्लैम जीता था जबकि सेमीफाइनल में 10 बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच को मात दी थी ।

महिला वर्ग में पोलैंड की स्वियातेक ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ ने 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6 . 3, 6 . 3 से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की ।

गाफ ने नवंबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता था और पिछले सप्ताह युनाइटेड कप जीतकर अपनी तैयारियां पुख्ता की ।

अमेरिका के ही 20 बरस के एलेक्स मिचेलसेन ने 2023 आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता स्टेफानोस सिटसिपास को पहले ही दौर में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया ।

गाफ का सामना अब ब्रिटेन की जोडी बराज से होगा ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers