आस्ट्रेलियाई ओपन : मोंफिल्स ने पहले दौर में फ्रांस के ही एमपेत्शी को हराया |

आस्ट्रेलियाई ओपन : मोंफिल्स ने पहले दौर में फ्रांस के ही एमपेत्शी को हराया

आस्ट्रेलियाई ओपन : मोंफिल्स ने पहले दौर में फ्रांस के ही एमपेत्शी को हराया

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 04:44 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 4:44 pm IST

मेलबर्न, 14 जनवरी (एपी) फ्रांस के 38 वर्ष के गाएल मोंफिल्स को आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में अपने से 17 वर्ष छोटे हमवतन खिलाड़ी जियोवानी एमपेत्शी पेरीकार्ड को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

उन्होंने यह मुकाबला 7 . 6, 6 . 3, 6 . 7, 6 . 7, 6 . 4 से जीता ।

जीत के बाद मोंफिल्स ने कहा ,‘‘ मैं प्रतिद्वंद्वियों के साथ उम्र के अंतर पर बात करना पसंद नहीं करता लेकिन कल सुबह मैं खुद को 38 की बजाय 48 साल का महसूस करूंगा । मेरा कैरियर 21 साल का रहा है और उसकी उम्र 21 साल है लेकिन मैं इस बारे में सोचे बिना जुझारू प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं ।’’

कुछ अन्य मुकाबले भी नाटकीयता से भरे रहे और पांच सेट तक खिंचे । पांचवीं वरीयता प्राप्त पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और तीन बार आस्ट्रेलिया में उपविजेता रहे दानिल मेदवेदेव ने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण कर रहे कासिदित समरेज को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1, 6-2 से हराया जबकि 13वीं रैंकिंग वाले होल्गर रूने ने झांग झिजेन को 4-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-4 से मात दी ।

अमेरिकी ओपन उपविजेता और पिछले सप्ताह युनाइटेड कप जीतने वाली अमेरिकी टीम के सदस्य रहे टेलर फ्रिट्ज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6-2, 6-0, 6-3 से हराया ।

महिला वर्ग में आठवीं रैंकिंग वाली एम्मा नवारो ने साढे तीन घंटे तक चले मैच में अमेरिका की पेटोन स्टीयर्न्स को 6-7 (5), 7-6 (5), 7-5 से मात दी ।

वहीं छठी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना ने 16 वर्ष की एमर्सन जोंस को 6 . 1, 6 . 1 से हराया । अमेरिकी ओपन 2021 विजेता एम्मा राडूकानू ने 26वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।

एपी

मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers