आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर |

आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर

आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: July 25, 2021 12:32 pm IST

सिडनी, 25 जुलाई ( एपी ) आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच दाहिने घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं ।

फिंच वेस्टइंडीज से आस्ट्रेलिया लौटकर 14 दिन का पृथकवास पूरा करेंगे । उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ सकती है ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने रविवार को एक बयान में कहा कि चयनकर्ताओं और सीए की मेडिकल टीम को यकीन है कि फिंच संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप तक फिट हो जायेंगे ।

फिंच ने कहा ,‘‘ मैं बहुत निराश हूं कि यूं घर लौटना पड़ रहा है । जरूरत पड़ने पर सर्जरी करानी होगी ताकि विश्व कप से पहले ठीक हो सकूं ।’’

एपी

मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers