Australia won the Brisbane Test, defeated England by 9 wickets.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त

Australia won the Brisbane Test, defeated England by 9 wickets.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: December 11, 2021 11:06 am IST

बिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है। एशेज सीरीज के तहत ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में इंग्लिश टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ कंगारू टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पढ़ें- इस्लाम छोड़कर हिंदू बनेंगे मशहूर फिल्म डायरेक्टर अली अकबर.. CDS रावत के निधन पर कट्टरपंथियों की टिप्पणी से आहत होकर छोड़ा धर्म

टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी कोई खास कमाल नहीं कर पाई। पूरी टीम 297 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 20 रनों का टारगेट मिला। जो उसने एक विकेट के नुकसान  पर हासिल कर लिया। एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर आउट हुए। कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड अपनी पहली इनिंग्स में 147 और दूसरी पारी में 297 रन बना पाया।

पढ़ें- सड़क के बीचो-बीच पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 मासूमों की मौत, अवैध रुप से खोदा गया है गड्ढा

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जो रूट कप्तान जो रूट 86 और डेविन मलान 80 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन इंग्लैंड ने दो विकेट पर 220 रन बनाए थे। चौथे दिन ऐसी उम्मीद थी कि रूट और मलान टीम की हार टालने की कोशिश करेंगे। लेकिन ऐसा हो न सका। तीसरे दिन नाबाद बल्लेबाज जो रूट अपने स्कोर में सिर्फ 3 रनों की इजाफा कर सके और वह 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डेविड मलान सिर्फ 2 रन जोड़ पाए और वह 82 रन बनाकर चलते बने।

पढ़ें- ड्रोन मेले में 20 से ज्यादा कंपनियां करेंगी शिरकत, सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बाकी मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। इंग्लिश टीम के मिडिल ऑर्डर पर नजर डालें तो बेन स्टोक्स 14, ओली पोप 4, जोस बटलर 23, क्रिस वोक्स 16, ओली रॉबिनसन 8 और मार्क वुड 6 रन बना सके। चौथे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में सिर्फ 77 रन जोड़ पाई और उसने अपने सभी आठ विकेट गंवा दिए।

 

 

 
Flowers