लंदन, एक जुलाई (एपी) चोटिल नाथन लियोन ने क्रीज पर लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी की जिससे आस्ट्रेलिया ने 15 रन जोड़कर शनिवार को यहां दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी 279 रन पर समाप्त कर इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया।
लियोन चार रन पर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे, उनके योगदान से आस्ट्रेलियाई पारी 279 रन पर खत्म हुई।
गुरूवार को लियोन की मासंपेशियों में खिंचाव आ गया था और इस विशेषज्ञ स्पिनर के टेस्ट मैच के बाकी हिस्से में खेलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब वह पैड बांधकर आस्ट्रेलियाई पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शक हैरान हो गये और उनका तालियां बजाकर स्वागत किया। वह 27 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे।
पिछले सत्र में इंग्लैंड ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ 378 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 31.1 ओवर में केवल 57 रन जोड़े।
इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में शार्ट गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए आस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए।
ड्रिंक्स के आधे घंटे के अंदर बीती रात से खेल रहे उस्मान ख्वाजा (77) के अलावा स्टीव स्मिथ और उनके बाद ट्रेविस हेड भी पवेलियन पहुंच गये।
आस्ट्रेलिया ने बीती रात दो विकेट पर 130 रन के स्कोर से खेलना शुरु किया। ख्वाजा और स्मिथ अपनी टीम को 187 रन तक ले गये, जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शार्ट गेंदबाजी करने की रणनीति अपनायी।
इंग्लैंड ने स्क्वायर के पीछे छह क्षेत्ररक्षकों को लगाकर इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का जाल बिछाया। ये दोनों बल्लेबाज ड्रिंक्स के बाद पुल और हुक शॉट खेलने के लालच में आ गये और विकेट गंवा बैठे।
स्टुअर्ट ब्राड का दिन का पहला ओवर था। ख्वाजा ने उनकी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की और फाइन लेग पर खड़े स्थानापन्न खिलाड़ी मैथ्यू पॉट्स ने उनका कैच लपक लिया। इससे ख्वाजा की 188 गेंद में 77 रन की पारी खत्म हुई।
हेड क्रीज पर उतरे और पहली ही गेंद पर गली में खड़े जेम्स एंडरसन ने उनका कैच छोड़ दिया। एंडरसन ने पारी में दूसरी बार कैच छोड़ा।
लेकिन अगली गेंद पर स्मिथ (34 रन) ने जोश टंग की गेंद को उठा दिया जो सीधे डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर जाक क्राउले के हाथों में चली गयी। स्मिथ को अपनी गलती का अंदाजा हो गया था।
हेड (07) फिर ब्राड की गेंद पर शार्ट लेग में कैच देकर पवेलियन लौट गये। जो रूट ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। यह उनका 176वां कैच था जिससे उन्होंने एलिस्टर कुक को इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में पछाड़ दिया।
आस्ट्रेलियाई टीम ने 197 रन पर पांच विकेट गंवा दिये।
कैमरून ग्रीन ने खाता खोलने में 15 गेंद लगायीं और दूसरे सत्र में 67 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।
एलेक्स कैरी को ओली रॉबिन्सन ने आउट किया जिन्होंने 21 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 11 रन पर आउट हुए। जोश हेजलवुड भी रूट को आसान कैच देकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बने जिन्हें पारी में पहली बार गेंदबाजी की।
रॉबिन्सन ने दो और ब्राड ने चार विकेट झटके।
एपी नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
3 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
3 hours ago