डोपिंग मामले में 2012 का ओलंपिक पदक गंवा सकता है आस्ट्रेलिया

डोपिंग मामले में 2012 का ओलंपिक पदक गंवा सकता है आस्ट्रेलिया

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

लुसाने, 10 नवंबर ( एपी ) आस्ट्रेलिया को डोपिंग मामले में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता तैराकी का एक पदक गंवाना पड़ सकता है ।

खेल पंचाट ने कहा कि उसने सोमवार को ब्रेंटन रिकार्ड के मामले में सुनवाई की जिन्हें लंदन खेलों के बाद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था । रिकार्ड ने चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में कांस्य पदक जीता था ।

पिछले सप्ताह आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले का खुलासा किया ।

मामले की सुनवाई वीडियो लिंक के जरिये की गई। इस पर फैसले की तारीख अभी तय नहीं की गई है ।

एपी

मोना

मोना