एडीलेड में जीत के बाद लय ऑस्ट्रेलिया के पास: गावस्कर |

एडीलेड में जीत के बाद लय ऑस्ट्रेलिया के पास: गावस्कर

एडीलेड में जीत के बाद लय ऑस्ट्रेलिया के पास: गावस्कर

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 04:54 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 4:54 pm IST

ब्रिसबेन, 12 दिसंबर (भाषा) महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि पिछले हफ्ते एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया शनिवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में लय के साथ उतरेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से गंवाने के बाद दिन-रात्रि टेस्ट में 10 विकेट से जीत के साथ पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबर कर ली।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘भारतीय टीम ने पर्थ में जो लय हासिल की थी वह 10 दिन के ब्रेक के दौरान खो गई। अब लय ऑस्ट्रेलिया के साथ है क्योंकि उन्होंने यह टेस्ट मैच जीत लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एडीलेड टेस्ट के कुछ दिनों बाद आप गाबा में खेल रहे हैं। इसलिए लय अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ है।’’

इसी चैनल से बात करते हुए पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को सिडनी और मेलबर्न जैसे अधिक अनुकूल स्थानों पर जाने से पहले ‘गाबा’ में जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करनी चाहिए।

हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके (भारत के) सबसे अच्छे मौके सिडनी और मेलबर्न में होंगे। वैसे भी अगर आप गाबा में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और वहां जीतते हैं तो आप मेलबर्न या सिडनी में से एक मैच जरूर जीतेंगे।’’

उन्होंने कहा कि एडीलेड में मिली करारी हार के बावजूद भारत में श्रृंखला में वापसी करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती दो टेस्ट मैच में बराबरी से पता चलता है कि दोनों टीम में वापसी करने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है, अब शायद भारत की बारी है कि वह बाजी पलट दे।’’

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 711 विकेट चटकाने वाले हरभजन ने भी इस बात पर सहमति जताई कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच लंबे अंतराल के कारण भारत ने लय खो दी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers