आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 89 पर पारी घोषित की, भारत को 275 रन का लक्ष्य |

आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 89 पर पारी घोषित की, भारत को 275 रन का लक्ष्य

आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 89 पर पारी घोषित की, भारत को 275 रन का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 10:17 AM IST
,
Published Date: December 18, 2024 10:17 am IST

ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला ।

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को दो और आकाश दीप को भी दो विकेट मिले ।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 18वें ओवर में पारी की घोषणा करने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया । अब मैच में आखिरी सत्र का ही खेल बचा है ।

तीसरे टेस्ट में कई बार बारिश के कारण खलल पड़ा ।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने 260 रन बनाये थे । अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए भारत ने 24 गेंद में आठ रन और जोड़े । जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (31) ने कल भारत को फॉलोआन से बचाते हुए आखिरी विकेट के लिये 78 गेंद में 47 रन जोड़े थे ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers