आस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लानिंग एशेज महिला क्रिकेट श्रृंखला से बाहर |

आस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लानिंग एशेज महिला क्रिकेट श्रृंखला से बाहर

आस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लानिंग एशेज महिला क्रिकेट श्रृंखला से बाहर

Edited By :  
Modified Date: May 27, 2023 / 01:48 PM IST
,
Published Date: May 27, 2023 1:48 pm IST

मेलबर्न, 27 मई ( एपी ) आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग मेडिकल कारणों से इंग्लैंड में महिलाओं की एशेज क्रिकेट श्रृंखला से बाहर हो गई ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि लानिंग ने मेडिकल सलाह के बाद बाहर होने का फैसला किया है । इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी गई ।

आस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट परफार्मेस के प्रमुख शॉन फ्लेगलेर ने कहा ,‘‘ यह मेग के लिये निराशाजनक है कि वह एशेज नहीं खेल पायेगी । टीम के लिये यह अहम श्रृंखला है और उसकी कमी खलेगी । लेकिन उसे पता है कि सेहत सबसे पहले है । वह घर पर मेडिकल स्टाफ के साथ काम करेगी और जल्दी वापसी की कोशिश करेगी ।’’

उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली टीम की कप्तान होंगी । श्रृंखला 22 जून से नॉटिंघम में शुरू होगी ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers