Australia beat Pakistan by 29 runs in the first T20: ब्रिस्बेन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से मैच को सिर्फ 7-7 ओवरों का कर दिया गया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना दिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त तूफानी पारी खेली।
Read More: अर्जुन प्रसाद ने दूसरे दौर में 64 के कार्ड से बढ़त हासिल की
Australia beat Pakistan by 29 runs in the first T20 पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और बारिश की कंडीशंस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह दावं उल्टा पड़ गया। ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि कंगारू टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। दोनों ही सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दम पर टीम को विशाल टार्गेट तक पहुंचा दिया।
Read Also: शमी की शानदार वापसी के बाद बंगाल के कोच शुक्ला बोले,‘‘मेरे हिसाब से वह फिट हैं’’
Australia beat Pakistan by 29 runs in the first T20 ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और अपनी पूरी लय में लगे। उन्होंने मात्र 19 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने नसीम शाह के एक ही ओवर में 4 चौके जड़ दिए और शाहीन अफरीदी के खिलाफ रिवर्स स्वीप पर छक्का जड़ दिया। इससे पता चलता है कि मैक्सवेल कितने खतरनाक मूड में थे। उनके बाद मार्कस स्टोइनिस ने भी 7 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए । नसीम शाह ने 2 ओवर में 37 रन दे दिए।
Australia go one-up in the series, steamrolling Pakistan in the seven-over contest 🇦🇺
Scorecard: https://t.co/Yi8uZOW4xn | #AUSvPAK pic.twitter.com/teE9fGOdYW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 14, 2024
अक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
1 hour ago