ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया |

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 08:56 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 8:56 am IST

सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी।

भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए।

भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers