फायरस्टोन, 15 जुलाई ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल अमेरिका में सीनियर चैम्पियंस टूर की काउलिग कंपनीज चैम्पियनशिप के आखिरी दिन सात ओवर 77 स्कोर करके संयुक्त 67वें स्थान पर रहे ।
अर्नी एल्स ने चैम्पियंस टूर पर पहला सीनियर मेजर खिताब जीता ।
अटवाल की आखिरी दौर में शुरूआत बेहद खराब रही और उन्होंने पांच बोगी तथा एक डबल बोगी किया ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईएमएल स्थगित, अगले साल की पहली तिमाही में होगा
2 hours agoटर्निंग विकेटों पर भारत का पलड़ा अब भी भारी है:…
3 hours ago