तूरिन (इटली), 10 नवंबर (एपी) अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले टेलर फ्रिट्ज ने रविवार को यहा एटीपी फाइनल्स के शुरूआती मैच में रूस के प्रतिद्वंद्वी दानिल मेदवेदेव को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।
मेदवेदेव मैच के दौरान सर्विस संबंधित संदिग्स फैसले पर इतने निराश हो गये कि उन्होंने अपना रैकेट तोड़ दिया।
मेदवेदेव ने पहले अपने रैकेट को बेंच पर पटका जिससे उसमें हल्की सी खरोंच आई। लेकिन फिर उन्होंने इसे हार्डकोर्ट पर मारा और यह टूट गया।
मेदवेदेव को अपने इस व्यवहार के लिए चेयर अंपायर से आचार संहिता उल्लंघन की सजा मिली।
अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज ने 21 विनर और 14 सहज गलतियां कीं जबकि मेदवेदेव ने 15 विनर लगाये और मेदवेदेव ने 22 सहज गलतियां कीं।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 125 रन का…
17 mins ago