कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) 18 अगस्त से शुरू होने वाले अपने एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप (ग्रुप डी, दक्षिण क्षेत्र) में अपने अभियान के लिए मालदीव पहुंच गयी।
टीम को हालांकि फिनलैंड के स्टार मिडफील्डर जोनी कौको और भारतीय टीम के रक्षापंक्ति के खिलाड़ी संदेश झिंगन की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
स्पेन के दिग्गज जावी हर्नाडेज की जगह टीम में शामिल हुए कौको यूरो चैम्पियनशिप में भाग लेने के बाद विश्व कप के मैचों की तैयारियों के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे जबकि झिंगन क्रोएशिया के क्लब एचएनके सिबेनिक से जुड़ेंगे।
कोच एंटोनियो लोपेज हबास की देखरेख में टीम 21 खिलाड़ियों के साथ शनिवार को मालदीव पहुंची।
एटीकेएमबी के साथ ग्रुप डी में बांग्लादेश की बशुंधरा (वसुंधरा) किंग्स और मालदीव की मैजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन के अलावा प्लेऑफ की विजेता टीम होगी।
एटीकेएमबी अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरू एफसी और मालदीव के क्लब ईगल्स के बीच खेले जाने वाले प्लेऑफ के विजेता के खिलाफ मैच से करेगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
6 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
6 hours ago