नई दिल्ली। भारतीय टीम के क्लासिक बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को 28 साल के हो गए । केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर उनकी रिलेशनशिप का भी खुलासा हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और केएल राहुल की रिलेशनशिप को स्वीकार कर ही लिया है। अथिया शेट्टी ने प्यार का इजहार करके केएल राहुल के बर्थडे को स्पेशल बना दिया है।
ये भी पढ़ें- डांसर-अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस मूव्स ने मचाई इंटरनेट में धूम, त…
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के बर्थडे पर एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। इस खूबसूरत फोटो के कैप्शन में अथिया ने कुछ ऐसा लिख दिया है, कि दोनों के बीच चल रही कमेंटबाजी को एक नाम मिल गया है। अथिया के इस बात पर केएल राहुल ने अपने दिल की मुहर लगा दी है। दरअसल, अथिया शेट्टी ने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा है, “Happy birthday, my person” इस पोस्ट पर केएल राहुल ने तीन दिल वाली इमोजी वाला कमेंट किया है।
ये भी पढ़ें- ‘रामायण के मेघनाद’ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में किया काम, लेकिन इस …
केएल राहुल और अथिया शेट्टी के रिलेशनशिप की चर्चा उस समय तेज हो गई थी, जब केएल राहुल ने एक फोटो अथिया के साथ शेयर की थी। इसमें दोनों एक टेलीफोन बूथ में नज़र आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हैलो देवी प्रसाद। ये डायलॉग हेरा-फेरी फिल्म का है, जिसमें उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी काम किया है। बहरहाल, केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ही कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, दोनों घर पर ही रहकर टाइम पास कर रहे हैं।
इससे पहले टीम इंडिया के क्सासिक बैट्समैन केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी की तस्वीर पर एक बार फिर कमेंट किया था, जिसके बाद दोनों के बीच चक्कर की चर्चा ने जोर पकड़ा था। बता दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी को लेकर लंबे वक्त से बातें की जा रही हैं। हालांकि, केएल राहुल और आथिया शेट्टी दोनों ने रिलेशनशिप को लेकर स्वीकारोक्ति नहीं की है, लेकिन दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर अक्सर कमेंट करते रहते हैं।
बीते कुछ दिनों पहले आथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक ढीली-ढाली शर्ट पहने हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। आथिया शेट्टी की इस पोस्ट पर केएल राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा- नाइस शर्ट… इसके साथ ही कुछ सोचने वाला इमोजी भी लगाया। राहुल के इस कमेंट पर प्रशंसक भी कंफ्यूज हो गए और अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- वर्कआउट में ऋतिक से पीछे नहीं हैं पिता राकेश रोशन, कैंसर को दे चुके…
सोशल मीडिया पर फैन्स ने केएल राहुल के इस कमेंट पर रिएक्शन देते हुए अंदाजा लगाया कि यह शर्ट राहुल की है। वहीं कुछ फैन्स ने कहा कि शायद यह शर्ट राहुल ने आथिया को गिफ्ट की है।
इससे पहले भी राहुल, आथिया को लेकर कमेंट कर चुके हैं। इन दोनों के अफेयर को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं। निधि अग्रवाल, आथिया शेट्टी और आकांक्षा रंजन कपूर के साथ भी केएल राहुल का नाम जुड़ चुका है। हालांकि, निधि अग्रवाल को लेकर केएल राहुल साफ कर चुके हैं कि वह सिर्फ उनकी एक अच्छी दोस्त है। वहीं आथिया को लेकर केएल राहुल ने कोई सफाई नहीं दी है।
बता दें कि देश में लॉकडाउन की वजह से सभी खेल स्पर्धाओं को रद्द कर दिया है। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के साथ ही आईपीएल भी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। सभी क्रिकेटर इस दौरान घर- परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। क्रिकेट खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।