मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) ठाणे के अथर्व सोनी ने मंगलवार को यहां अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में ओम गड़ा को हराकर अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी और तीन अन्य के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
अर्थव और कुलकर्णी के अलावा महाराष्ट्र के यश वतारकर और अर्णव खेरदेकर तथा दिल्ली के सैकत नाथ भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों के साढ़े पांच अंक हैं।
कुलकर्णी ने छठे दौर में खेरदेकर से ड्रॉ खेला जबकि वतारकर ने सैकत के साथ अंक बांटे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)