At least nine killed in stampede at football stadium in El Salvador

मैच के दौरान स्टेडियम में भगदड़, 9 लोगों की मौत, कई घायल

मैच के दौरान स्टेडियम में भगदड़, 9 लोगों की मौत, कई घायल! nine killed in stampede at football stadium today

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2023 / 12:56 PM IST, Published Date : May 21, 2023/12:46 pm IST

सेन सल्वाडोर: nine killed in stampede at football stadium सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

Read More: ‘पीएम मोदी को नहीं करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन’ जानिए राहुल गांधी ने क्यों कही ये बातें

nine killed in stampede at football stadium राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।

Read More: शॉर्ट ड्रेस ने दे दिया Poonam Pandey को धोखा, Oops Moment में नजर आने लगा इनरवियर, देखें वीडियों..

स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की ‘लाइव’ (सीधा प्रसारण) तस्वीरें प्रसारित कीं। दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया। एक अज्ञात वालंटियर ने बताया, ‘‘यह प्रशंसकों का एक हिमस्खलन था जो द्वार पर चढ़ गया था। कुछ लोग अब भी सुरंग में फंसे हुए हैं। कुछ लोग स्टैंड और फिर मैदान पहुंचने में सफल रहे।’’

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक