एशियाई जूनियर मिश्रित टीम के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हारा भारत |

एशियाई जूनियर मिश्रित टीम के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

एशियाई जूनियर मिश्रित टीम के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 05:53 PM IST, Published Date : July 1, 2024/5:53 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई ( भाषा ) भारत को बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया ने 3 . 2 से हरा दिया ।

भारतीय खिलाड़ी अब व्यक्तिगत मुकाबलों में भाग लेंगे ।

भारत ने मिश्रित युगल टीम में बदलाव करते हुए संस्कार सारस्वत के साथ श्रावनी वालेकर को उतारा । दोनों ने कांग खाइ किंग और एन मेइसाराह की जोड़ी को 21 . 16, 13 . 21, 21 . 17 से मात दी ।

इसके बाद तन्वी यार्मा ने सिति जुलैखा को एकल वर्ग में 21 . 15, 15 . 21, 22 . 20 से हराकर भारत की बढत दुगुनी कर दी ।

इसके बाद प्रणय शेट्टिगर को एकल वर्ग में मुहम्मद फैक ने 15 . 21, 21 . 18, 21 . 19 से मात दी । वालेकर और नव्या कंडेरी को बुइ ओंग शिन यि और कारमेन तिंग ने 21 . 16, 21 . 15 से हराया । लड़कों के युगल वर्ग में भार्गव राम एरिगेला और अर्श मुहम्मद को कांग और आरोन तेइ ने 21 . 18, 21 . 10 से शिकस्त दी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers