एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बहादुर सागू बनेंगे एएफआई प्रमुख |

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बहादुर सागू बनेंगे एएफआई प्रमुख

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बहादुर सागू बनेंगे एएफआई प्रमुख

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 02:24 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 2:24 pm IST

चंडीगढ, छह जनवरी (भाषा) एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शॉटपुट खिलाड़ी बहादुर सिंह सागू को मंगलवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की आमसभा की सालाना बैठक में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना जाना तय है जो लंबे समय से इस पद पर बने आदिले सुमरिवाला की जगह लेंगे ।

51 वर्ष के सागू ने 2002 बुसान एशियाई खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता था । उन्होंने 2000 और 2004 ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया । वह एथलीट आयोग प्रतिनिधि के तौर पर निवर्तमान कार्यकारी परिषद के सदस्य भी हैं ।

वह सीनियर चयन समिति के भी सदस्य हैं ।

एएफआई की सीनियर उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज के नाम वापिस लेने के बाद सागू अकेले उम्मीदवार बचे हैं । अंजू दूसरे कार्यकाल में भी सीनियर उपाध्यक्ष रहेंगी ।

दो दिवसीय एजीएम में अगले चार साल के लिये नये पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा ।

साबू ने पुरूषों के शॉटपुट में 19 . 03 मीटर के थ्रो के साथ 2002 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता । उन्हें पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है ।

बाकी पदों के लिये चुनाव नहीं होंगे । संदीप मेहता को सचिव चुना जायेगा । वह निवर्तमान कार्यकारी परिषद में सीनियर संयुक्त सचिव थे ।

एशियाई खेल 1998 में 800 मीटर और 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्योतिर्मय सिकदर संयुक्त सचिव होंगी जबकि तेलंगाना के स्टानले जोंस कोषाध्यक्ष होंगे ।

कार्यकारी समिति के नये सदस्यों में 2010 एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेस का स्वर्ण जीतने वाली सुधा सिंह, पूर्व 100 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी रचिता मिस्त्री, एएफआई योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट की बेटी प्रियंका भनोट और हरजिंदर सिंह शामिल हैं ।

सुमिरवाला 2012 से एएफआई अध्यक्ष हैं और राष्ट्रीय खेल कोड के तहत इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

No FAQs found.

Flowers