लाहौर, 14 अगस्त (भाषा) एशियाई खेल 2023 में भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले यासिर सुल्तान ने बुधवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें देश के लिए पुरस्कार जीतने के लिए पिछले साल 50 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन इसमें से उन्हें अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है।
सुल्तान की यह प्रतिक्रिया पेरिस ओलंपिक 2024 चैम्पियन अरशद नदीम के लिए सरकार की 30 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा के बाद आई है जिन्होंने सात अगस्त को भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। यह पाकिस्तान का 1984 ओलंपिक में देश के हॉकी में पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक के बाद पहला स्वर्ण पदक था।
नदीम के स्वर्ण पदक के बारे में बोलते हुए सुल्तान ने नकद पुरस्कार की घोषणा करने में जल्दबाजी करने और भुगतान नहीं करने लिए सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल मुझे प्रधानमंत्री शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने एशियाई खेलों 2023 में रजत पदक जीतने के लिए मुझे 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझे विदेश में ट्रेनिंग दिलाने में मदद करने का भी वादा किया था। लेकिन एक साल बीत गया है, मुझे वादे के अनुसार नकद पुरस्कार भी नहीं दिया गया और न ही मेरे लिए विदेश में कोई ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई। ’’
सुल्तान ने कहा, ‘‘अब अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है और सरकार ने उनके लिए इतनी बड़ी राशि की घोषणा की है। कौन जानता है कि इस वादा की गई राशि में उन्हें अंत में कितनी राशि मिलती है। ’’
सुल्तान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ ने उनके गांव में एक सड़क बनाने का भी वादा किया था जो पूरा नहीं किया गया।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
5 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
6 hours ago