नई दिल्ली : India vs Pakistan Playing 11 : क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। एशिया कप 2023 में आज दूसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला एशिया कप में सुपर-4 राउंड के तहत श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी है। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर सकते हैं। मैच में भारतीय कप्तान तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं।
दरअसल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वो पारिवारिक कारणों से नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे। बुमराह की जगह मोहम्मद शमी उस मैच में खेले थे। अब बुमराह के आने से शमी या फिर मोहम्मद सिराज को बाहर होना पड़ेगा। वैसे सिराज के बाहर होने की आशंका ज्यादा है।
India vs Pakistan Playing 11 : दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट से पूरी तरह ठीक होकर टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग की भी जमकर प्रैक्टिस की है. माना जा रहा है कि राहुल की भी प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है, मगर टेंशन ये है कि उनके लिए किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में शानदार बैटिंग की थी और फिफ्टी जमाई थी।
ऐसे में चौथे नंबर पर बैटिंग करने वाले श्रेयस अय्यर पर तलवार लटकती दिख रही है। श्रेयस ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट इस बल्लेबाज को एक और मौका देना चाहेगी। श्रेयस अय्यर के खेलने की स्थिति में केएल राहुल को मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है।
India vs Pakistan Playing 11 : भारतीय टीम ने एशिया कप के शुरुआती दोनों मैचों में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर खिलाया है। मगर शार्दुल बैटिंग में कमाल नहीं दिखा सके हैं। वैसे वनडे-टी20 में शार्दुल का बल्ले से प्रदर्शन कारगर नहीं रहा है। ऐसे में उनकी जगह एक एक्स्ट्रा स्पिनर के तौर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को खिलाया जा सकता है।
यदि ऐसा होता है तो मैच में बुमराह के साथ सिराज या शमी ही फ्रंटलाइन पेसर होंगे, जबकि हार्दिक पंड्या तीसरे पेसर की भूमिका निभाएंगे। जबकि कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज।
India vs Pakistan Playing 11 : इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज वाले मुकाबले में मोहम्मद नवाज खेलते नजर आए थे. अब दूसरे मैच में नवाज की जगह फहीम अशरफ को जगह मिली है।
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
3 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
4 hours ago